#MNN@24X7 समस्तीपुर दिनांक 31 मार्च, भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड में सन्लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने, उजियार पुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर जारी पांचवे दिन अपने सिर में काला बिल्ला लगा कर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर जिला प्रशासन के विरुद्ध काला दिवश मनाया।
आक्रोशित माले कार्यकर्ताओ ने आमरण अनशन स्थल से गोलम्बर होते हुए समाहरणालय गेट से आवर ब्रिज होते हुए अनशन स्थल तक प्रतिरोध मार्च निकाला और सभा किया। माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वाति कुमारी सामूहिक ब्लात्कारकान्ड एवं हत्याकांड में अब तक न्याय नहीं मिलने के जिम्मेदार उजियार पुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर, एवं भाजपा नेताओं का गठजोड़ है।
उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। आन्दोलन की अगली कङी में दिनांक 01अप्रैल 2023 को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले प्रतिरोध मार्च निकाल कर पुलिस अधीक्षक महोदय के मुख्य गेट पर अनशनकारियो के समर्थन में महिला आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
सभा को जिला स्थाई समिति के सदस्य फूलबाबू सिंह, जीवछ पासवान, ललन कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, के आलवे उपेन्द्र राय, प्रमिला राय, सन्जीत पासवान, पप्पू यादव, अर्जुन दास, मो फरमान, सैयदुल जफर अन्सारी, नीलम देवी, तननजय प्रकाश, भीम सहनी, रोहित कुमार, सहित आलावे अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि आज सुबह अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर एस डी पी ओ वार्ता के लिए आये अनशनकारियो उनसे कहा कि पुलिस अधीक्षक एवं जिला समाहर्ता महोदय से मांग वार्ता कराया जाय।