सिंहवाड़ा : विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने आज यहां कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को निरंतर आर्थिक मदद कर रही है राजग की सरकार। विधायक आज अंचल कार्यालय में आयोजित चेक वितरण समारोह ने अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
maithilinewsnetwork
इस अवसर पर आपदा पीड़ित लोगों के बीच विधायक ने अनुदान राशि का चेक वितरित किया। इस अवसर पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी गौतम कुमार, विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार झा, मुखिया महेश झा, मणिकांत झा, सुधीर कांत मिश्र मौजूद थे।

इधर विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सिमरी में बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल बेमिसाल पर विकासात्मक कार्य की चर्चा की। विधायक ने कहा पीएम के नेतृत्व में उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन धन,हर घर नल जल, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, आपदा प्रबंधन सहित कई कल्याणकारी योजना शामिल हैं। अल्प समय में देश में विकासात्मक कार्य की नींव को मजबूत कर सकारात्मक बदलाव पीएम मोदी के परिश्रम का परिणाम है।

मौके पर पूर्व मुखिया बिमलेश सिंह, नंदकिशोर चौधरी, नवीन राउत, चितरंजन मंडल, रामाशंकर गौतम आदि मौजूद थे।