भाकपा-माले के उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन को फरवरी में सम्पन्न कराने पर सहमति ।
उजियारपुर, 20 जनवरी 2022 । प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत कोरबद्धा में महेश प्रसाद सिंह के निवास स्थान पर देर शाम भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की बैठक जिला कमेटी सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में गावपुर पंचायत में निर्दोष लोगों को थाना की मिलीभगत से झूठे मुकदमों में फसाने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है । गावपुर पंचायत के मुखिया द्वारा थानाध्यक्ष को मेल में लेकर लगातार अपने विरोधियों का दमन और झूठे मुकदमों में फसाने का कार्य किया जा रहा है। पंचायत में हर कोई इस बात से अवगत हैं कि सोनेलाल सिंह मुखिया के गलत कार्यों का विरोधी है जिस कारण से डेढ़ वर्ष पहले भी एक पुत्र को दुष्कर्म का आरोपी बना कर जेल भेजवा दिया है और अब दुसरे पुत्र को शराब बेचने का आरोपी बना कर जेल भेजा गया है ।
दरअसल, मामला सोनेलाल सिंह के पुत्री द्वारा मुखिया पर दर्ज पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा को लेकर है । मुखिया हर कीमत पर मुकदमा वापस कराने के लिए उजियारपुर के थानाध्यक्षों से मिल कर तरह-तरह का षड्यंत्र करते रहते हैं । गावपुर पंचायत में आम आदमी आतंकित हैं बलभद्रपुर के लगातार तीन बार से वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित वालेश्वर दास उर्फ़ भुचो दास जो मुखिया के मनमानी का विरोधी है उन पर भी पत्नी और पुत्र सहित पोस्को एक्ट लगवाकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।
माले नेताओं ने कहा है कि जब कानून के रखवाले ही षड्यंत्र में शामिल हों तो निश्चित रूप से साजिश गहरी होगी । निर्दोष लोगों को तभी बचाया जा सकता है जब वरीय पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का काम करे । हम लोगों को जनता पर भरोसा रखते हुए आन्दोलनात्मक गतिविधियों को बढ़ाना चाहिए ।
भाकपा-माले का छठा उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन फरवरी में सम्पन्न कराने हेतु सभी सदस्यों का लेवी नवीनीकरण, ब्रांचों का पुनर्गठन,पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध के ग्राहकों को बढ़ाने, पंचायत और लोकल कमेटी का सम्मेलन कराने के कार्यभार को पुरा करने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में शंकर प्रसाद यादव, रामभरोस राय,नवीन प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह,गंगा प्रसाद पासवान, फिरोजा बेगम, रामप्रीत सहनी,मो० कमालउद्दीन , अर्जुन दास के अलावे पर्यवेक्षक के रूप में जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह मौजूद थे।