#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने और अपने बच्चों की चिंता कीजिए। कोई नेता या कोई दल आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। आपको अपने बच्चों की चिंता नहीं है, आपका बच्चा पढ़ लिखकर घर में बेरोजगार बैठा है, कहीं 10-12 हजार के लिए फैक्टरी में जाकर मजदूरी करता है। लेकिन आपको अपने बच्चे की चिंता नहीं है। आप तो भारत- पाकिस्तान के नाम पर वोट देते हैं, अमेरिका में मोदी जी के स्वागत होने पर वोट देते हैं।
उन्होंने कहा कि कभी लालू जी के लड़के को मुख्यमंत्री बनाना के लिए वोट देते हैं। आप सब बात पर वोट देते हैं, लेकिन अपने बच्चे के लिए कभी वोट नहीं देते हैं। आप यही समझ रहे हैं कि पिछले 50 सालों में सभी दल और नेताओं को वोट देकर देख लिया, एक बार अपने बच्चे के लिए वोट कीजिए। अपने बच्चों के लिए खड़े होइए। अन्यथा लिखकर रख लीजिए अगर आप नहीं सुधरेंगे और जाति-धर्म और नाली-गली पर वोट करते रहेंगे तो आपका जीवन जिस बदहाली में बीता है, उसी बदहाली में आपके बच्चों का जीवन बीतेगा।
31 Mar 2023