जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान तेज़।
#MNN24X7 दरभंगा, 30 अक्टूबर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में दरभंगा जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान सक्रिय रूप से चलाया गया।

आज जाले, कुशेश्वरस्थान, अलीनगर, सिंहवाड़ा सहित कई प्रखंडों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और स्थानीय मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
दीदियों ने गलियों और सड़कों पर खड़े होकर मतदान का संकल्प लिया तथा लोगों से अपील की कि वे मतदान को अपने अधिकार और कर्तव्य दोनों के रूप में निभाएं।
अभियान के दौरान सभी मतदाताओं को यह बताया गया कि 6 नवंबर 2025, गुरुवार को जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियाँ की जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि अब परीक्षा की घड़ी नजदीक है, इसलिए हर पंचायत, हर टोला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार के साथ 6 नवंबर को मतदान केंद्रों पर पहुँचें और शत-प्रतिशत मतदान कर दरभंगा जिले को अव्वल बनाएं।
> “यह लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य दोनों है।” — जीविका दीदियों का संकल्प।