#MNN@24X7 दरभंगा, 30 नवम्बर 2022 :- ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक- 2019 के आलोक में ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज के मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से जिला बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सहायक निदेशक, नेहा नूपुर ने बताया कि नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर प्राप्त चार आवेदनों में तीन को प्रमाण पत्र जारी किया गया, वहीं एक आवेदन दस्तवेज के अभाव में निरस्त कर दिया गया, शेष लंबित आवेदनों की संख्या शून्य है।
उन्होंने बताया कि उक्त पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपना पहचान पत्र और प्रमाण पत्र या लिंग परिवर्तन के बाद प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में ट्रांसजेंडर कल्याण समिति गठित है, जिसमें दो सदस्य ट्रांसजेंडर समुदाय के शामिल हैं।
इसके अलावा ट्रांसजेंडर समुदाय के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में सुविधा केन्द्र भी स्थापित हैं।
नेहा नूपुर ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय और आम लोगो में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत जिले के समाहरणालय और मुख्य स्थानों पर हॉर्डिंग लगाया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि The transgender person (Protection of Rights) act 2019 के तहत उन्हें OBC श्रेणी का लाभ दिया जाना है।