#MNN@24X7 आज दिनांक 30.11.2022 को दरभंगा जिला में इलाहाबाद बैंक रिटायर पर्सन्स ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक बैठक श्री गोपाल झा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के 50 से ज्यादा सदस्य शामिल रहे।
बैठक में सेवानिवृत्त साथियों द्वारा उठाए गए निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा केंद्रीय सरकार को निम्न मांगों के पूर्ति हेतु स्मारक पत्र भी भेजा गया। जिसमें पेंशन का ऑपरेशन, बैंक जमा के ब्याज पर आयकर छूट की वर्तमान सीमा 50,000 से बढ़ाकर एक लाख की जाए, आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए, वर्तमान आयुष्मान भारत योजना की सुविधा सभी वरिष्ठ नागरिक को सपरिवार दिया जाए, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लगने वाली जीएसटी की दर में छूट की जाए, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में मिलने वाली छूट को फिर से बाहर किया जाए।
इस मौके पर गोपाल झा, अहमद हुसैन, कैसर आलम, अंजार अहमद हाशमी, बृज बिहारी महतो, अशोक कुमार झा, संतोष कुमार झा, रामाशंकर चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, डी.एम महतो, बर्जेश्वर शरण, आर पी पूर्वे के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।