दरभंगा के घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, व्रतियों ने दिया उदयमान सूर्य को अर्घ्य

हराही, गंगासागर और दिग्घी घाट पर छठ मैया के जयकारे से गूंजा दरभंगा शहर

प्रातः अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, श्रद्धा और भक्ति में डूबा मिथिला क्षेत्र

फोटो कैप्शन
दरभंगा के छठ घाट पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती व्रती महिला।


गंगासागर, हराही और दिग्घी घाटों पर सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छठ मैया के जयकारे से गुंजा वातावरण।

सूप में ठेकुआ, नारियल और फल सजाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देतीं व्रतधारिणी महिलाएं — लोक आस्था का अनुपम दृश्य।

#MNN24X7 दरभंगा
लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न छठ घाटों — हराही, गंगासागर, दिग्घी, बेलाबाड़ी, किलाघाट सहित अन्य स्थलों पर हजारों व्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ मैया से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।

प्रातःकाल चार बजे से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। व्रती महिलाओं ने सिर पर सुप में ठेकुआ, फल, और नारियल सजाकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय व्रत का समापन हुआ।

सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। हर घाट पर सफाई, प्रकाश और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रही। श्रद्धा, आस्था और अनुशासन के अद्भुत संगम के साथ दरभंगा में छठ महापर्व हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।