#MNN@24X7 दरभंगा नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक – 14.01.2025 को बहादुरपुर थाना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष बहादुरपुर एवं थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में निम्न पंजियों क्रमशः- आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट/इश्तिहार/कूर्की पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी, गिरफ्तारी पंजी, दागी पंजी, गिरोह पंजी इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
* निरीक्षण में सभी पदाधिकारी और कर्मियों का टर्न आउट देखा गया।
* थाना की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया ।
* थाना में संधारित सभी पंजीयो का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया और लंबित अभिलेखों को अविलंब अद्यतन करने का निर्देश दिया गया ।
* थाना में उपलब्ध और विनष्ट हो रहे संपत्तियों का मिलान परिचारी से कराने का निर्देश दिया गया।
* पुराने लंबित और गंभीर कांडों का अनुसंधानकर्तावार समीक्षा की गई।
* लंबित कांडों का साक्ष्यनुसार त्वरित गति से निष्पादन का निर्देश दिया।
* सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।
* महिला हेल्प डेस्क संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
* गश्ती के क्रम में विशेष रूप से बैंक/अन्य वित्तीय संस्थान एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।