भ्रष्ट पूसा अन्चलाधिकारी का समाहरणालय गेट पर फूका पुतला किया सभा-किसान महासभा।

वर्तमान दर से अधिग्रहित की गई किसानों को मिले मुआवजा-ललन कुमार।

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 31 मार्च, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में आज नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के मैनेजमेंट पर प्राथमिक दर्ज करने, वर्तमान दर से अधिग्रहित की गई किसानों को मुआवजा देने, करोड़ों रुपये मूल्यों के हरे पेड़ों को काट कर चोरी छिपे बेचने वाले नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के मैनेजमेंट के बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने,रात के अन्धेरे में गरीबों का घर तोड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने,अधिग्रहित की गयी जमीन की मापी प्रतिवेदन को सार्वजनिक करने, उच्च न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करने, सहित अन्य मान्गो को लेकर शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय गेट पर पूसा अन्चलाधिकारी का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा दिनेश सिंह की अध्यक्षता में की गई।

प्रतिरोध सभा को जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार, मनीष कुमार मिश्रा, राम ललित प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश झा, राधेश्याम झा, लाल बाबू राय, भोला कुमार, अवनीश कुमार, राजेन्द्र महतो, शीलानाथ महतो, रौशन कुमार झा सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।