#MNN@24X7 दरभंगा, विज्ञान केंद्र जाले दरभंगा में दिनांक 7.11.2023 को नारी योजना के अंतर्गत पोषण वाटिका किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका पूजा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रतनपुर, जोगियारा, सौरिया, जाले तथा बरहमपुर से 25 ग्रामीण महिलाओं शामिल हुई तथा उनके बीच पोषण वाटिका किट तथा लौकी करेला टमाटर इत्यादि के पौधों का वितरण किया गया ।

पूजा कुमारी ने बताया कि हमारे बिहार राज्य में कुपोषण की समस्या एक गंभीर समस्या है तथा बच्चों किशोरी महिलाओं और गर्भवती स्त्रियों में खून की कमी साधारणता देखी जाती है ।इनसे निजात पाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि महिलाएं तथा बच्चों के रोज के खान-पान में सब्जियों का समावेश हो ।बढ़ती महंगाई तथा गरीबों ने लोगों की प्लेटों से सब्जियों को गायब कर दिया है ।पोषण वाटिका किट का वितरण इस दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित होगा तथा लोगों की समस्या को निजात पाने में मदद करेगा ।पूजा कुमारी ने महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र में निर्मित पोषण वाटिका का निरीक्षण भी करवाया तथा इसे बनाने की विधि ,पौधा को रोपने की विधि इत्यादि की जानकारी दी ।कार्यक्रम में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ.अंजलि सुधाकर,प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ चंदन कुमार तथा केंद्र के अन्य कर्मी शामिल हुए ।