#MNN@24X7 दरभंगा, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज के निर्देश के आलोक में प्रोग्रामर एवं नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रखण्ड/पंचायत स्तरीय कार्यपालक सहायक एवं लेखापाल-सह-आई.टी सहायक को “पंचायत विकास सूचकांक (PDI)” विषय का एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि पंचायत विकास सूचकांक (PDI) पोर्टल और एप का उद्देश्य PDI की प्रक्रिया में शामिल सभी हितधारकों द्वारा सहयोगात्मक कामकाज के लिए सामान्य एकीकृत मंच की सुविधा प्रदान करना है।

बताया गया कि PDI से संबंधित डेटा के संग्रहण, प्रबंधन, निगरानी एवं प्रशासन और PDI अभ्यास में शामिल अन्य कार्यों को स्वचालित करने में मदद करेगा तथा सभी हितधारकों सुविधा प्रदान करेगा और सशक्त बनाएगा।
    
जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायतों को सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण के 2030 तक SDG हासिल करने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है, इसलिए इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका बेहद अहम है।
    
उन्होंने बताया कि पंचायत विकास सूचकांक (PDI) में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गाँव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को स्थानीय संकेतक में शामिल किया गया है।

जिला स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, दरभंगा वीरेन्द्र कुमार झा एवं प्रोग्रामर-सह-प्रशिक्षक मनीषा कुमारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पंचायत विकास सूचकांक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।