पंद्रह प्रस्तावों की सम्पुष्टि एवं अनुमोदन किया गया
MNN24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया की विद्वत परिषद की बारहवीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में आयोजित की गई। सर्वप्रथम विद्वत परिषद के सचिव सह कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया दिनांक:08/12/2022 कुलसचिव ने पूर्व से निर्धारित कार्यसूची एवं अनुपूरक कार्यसूची सम्पुष्टि एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जो क्रमशः निम्न हैं। 11 वीं विद्वत परिषद की बैठक में लिए गये निर्णयों की सम्पुष्टि एवं अनुमोदन,प्री पीएचडी एडमिशन टेस्ट के अध्यादेश पर विचार एवं अनुमोदन, अररिया कॉलेज, अररिया और मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में स्नातकोत्तर कक्षा में पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु महाविद्यालय से प्राप्त पद सृजन प्रस्ताव पर विचार एवं अनुमोदन, एल एल एम एवं स्ववित्तपोषित कोर्स की फीस वापसी पर विचार एवं अनुमोदन, सदन के समझ सम्पुष्टि एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया,अनुपूरक कार्यसूची क्रमशः शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 से स्नातक पाठ्यक्रम में सीबीएससी के क्रियान्वयन पर विचार, भीमराव अंबेडकर पीठ की स्थापना पर विचार, पीएचडी थीसिस के सत्यापन हेतु इन्फिलबनेट केंद्र से समझौता, अद्ववार्षिक/त्रैमासिक समाचार बुलेटिन प्रकाशित करने एवं नाम पर विचार, पैट,पीएचडी आदि वाह्य परीक्षकों की नियुक्ति हेतु कुलपति को अधिकृत करने पर विचार, नवबंर 2021 से अगस्त 2022 तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की प्रकाशित परीक्षाफल का अनुमोदन, स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन,ख्वाजा सहीद हुसैन प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, निस्ता, कटिहार, एस आर पी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधोपारा,पूर्णियां को बीएड पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु अतिरिक्त सीटों पर नामांकन हेतु सबंधन का अनुमोदन एवं एम जे एम कॉलेज, सलमाड़ी में विज्ञान ओर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने पर विचार सभी सदस्यों के समक्ष सम्पुष्टि एवं अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।
कुलपति ने विस्तार से सभी बिन्दुओं पर चर्चा की और बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सारगर्भित सुझाव दिए। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में प्रतिकुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगुब आलम, संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, प्रोफेसर बीएनझा,प्रोफेसर ,प्रोफेसर जेएल राय, विभागाध्यक्ष क्रमशः डॉ बी एल विश्वास, प्रोफेसर एस एल वर्मा, रिचा ज्योत्सना, प्रोफेसर घनश्याम यादव,डॉ अरबिन्द कुमार वर्मा, डॉ तौहीना विज्या, डॉ अश्ववनी,प्रोफेसर अशोक झा,डॉ संतोष झा, प्रधानाचार्य क्रमशः प्रोफेसर मो.कमाल,डॉ दीपाली मंडल,प्रोफेसर सुधीर कुमार सुमन,डॉ जमिरूल आलम, प्रोफेसर प्रभु कांत झा, अतिथि सदस्य, क्रमशः प्रोफेसर आरडी कोशिक,विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार एवं प्रोफेसर आरपीएस चौहान, विभागाध्यक्ष, रसायन विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया आदि उपस्थित थे। कुलपति के आदेश से डॉ ज्ञानदीप और डॉ अभिषेक आनंद भी बैठक में उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने किया।