भगत सिंह के शहादत दिवस पर आइसा द्वारा आयोजित किया गया नई शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी।
नई शिक्षा नीति 2020 गरीब- मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा से बेदखल करने वाली नीति हैं :- आइसा
शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ समाज में नई क्रांति के लिए हम सभी को भी भगत सिंह बनना होगा:- प्रो. डॉ. राजेश कुमार।
सस्ती और गुणवातापूर्ण शिक्षा के बिना एक बेहतर समाज का सपना एक कल्पना मात्र:- रौशन कुमार यादव।
#MNN@24X7 पूसा 23 मार्च, आज उमा पांडेय कॉलेज, पूसा में आइसा कॉलेज इकाई द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस एवं नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा प्रिया कुमारी व संचालन शिवम सरोज कुमार ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदे आजम भगत सिंह की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. राजेश कुमार, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. रंजीत कुमार राम, प्रो. प्रवीण कुमार प्रो. आशुतोष कुमार प्रो. चंद्रदेव कुमार ने शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पल जीवनी में प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति 2020 पर भी विस्तार अपनी-अपनी को रखें।
वही मुख्य वक्ता डॉ राजेश कुमार ने कहा कि जिस तरह अभी नई शिक्षा नीति 2020 लाकर शिक्षा का जो बाजारीकरण हो रहा हैं,इसके लिए हमें भगत सिंह के रुख को अपनाना होगा और समय आने पर बनना भी होगा। भगत सिंह ने कहा था कि हम उस शिक्षा को निक्कमी समझते हैं जो सिर्फ क्लर्की करने के लिए हासिल किया जाय।
वही आइसा प्रखंड अध्यक्ष कॉ रौशन यादव में कहा कि वर्तमान सरकार गरीब मध्यम वर्ग को शिक्षा से दूर करना चाहती हैं, अगर इसलिए इस सरकार का कमोवेश हर सेक्टर पर हमला है, लेकिन शिक्षा पर बहुत जायदा है क्यूंकि सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बिना हम बेहतर समाज का जो सपना है वो कल्पना मात्र हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं शांतनु कुमार, नैना कुमारी, रितु कुमारी, अनिता कुमारी, दीपा कुमारी, शिव कुमार, काजल कुमारी, कमल कुमार, नेहा कुमारी राहुल कुमार, आदि दर्जनों छात्र-छात्राओ उपस्थित थे।