MNN24X7 पूर्वी चंपारण, चिरैया। महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चिरैया, पूर्वी चंपारण में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने सारथी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में भाग लिया। ओवरऑल चैंपियन चिरैया की टीम रही। फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन सम्मान में राष्ट्रीय गान गाया गाया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से समाज सुधार अभियान को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने आयोजनकर्ता एवं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। सारथी ट्रस्ट द्वारा इस टूर्नामेंट का 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी प्रखंड टीम चिरैया, घोड़ासहन, पताही एवं फुलवार शामिल हैं। इस फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच में चिरैया विजेता टीम ने दो गोल दागकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे स्थान पर फुलवार एक गोल दागकर उपविजेता रहा। मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी/मेडल/ ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सभी सहयोगियों खिलाड़ियों, अतिथियों, रेफ्री को ट्रैकसूट, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
हजारों दर्शकों के बीच फुटबॉल मैच काफी रोमांचकारी एवं संघर्षपूर्ण रहा। इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट के आयोजनकर्ता, प्रकाश सिंह, विकास सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी , पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के अध्यक्ष- लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव, प्रभाकर जयसवाल ,संयुक्त सचिव शंभू यादव, स्पोर्ट्स कमेंटेटर जोहा अफजल के साथ-साथ भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।