इस संबंध में फेयर प्राइस डिलर्स एसोसिएशन का कहना है कि विगत कई माह से आम जन मानस हेतु उपलब्ध करायी जा रही किरासन तेल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। मूल्य वृद्धि के प्रभाव से किरासन तेल के उपभोक्ता, किरासन तेल नहीं ले रहे है साथ ही भिन्न-भिन्न प्रकार की बाते जन वितरण प्रणाली विक्रेता को कहते है। वही दूसरी ओर जन वितरण प्रणाली विवश होकर प्रत्येक माह किरासन तेल का उठाव कर रहे है जिसके कारण विक्रेताओं का पूँजी ही किरासन तेल में फंसती जा रही है। अब विक्रेताओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है ।
अतः परिस्थिति को देखते हुए पुरे जिला भर के जन वितरण विक्रेता द्वारा किरासन तेल का उठाव इस माह नहीं करने का निर्णय किया गया है जिसकी सूचना जिलाधिकारी को समर्पित की जाती है।
22 Jul 2022