#MNN@24X7 दरभंगा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रशाखा, दरभंगा आलोक राज द्वारा बताया गया कि बालासोर (उड़ीसा) में भीषण रेल दुर्घटना में बिहार निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये का  अनुग्रह अनुदान दिया जाना है।
    
उक्त के आलोक में दरभंगा जिला के 02 मृतक के आश्रितों को 02-02 लाख रूपये एवं 09 गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया गया।

मृतक में बहादुरपुर प्रखण्ड के अल्लपट्टी, वार्ड नम्बर – 27 के मृतक विनोद यादव की पत्नी राखी कुमार को एवं बहादुरपुर प्रखण्ड के ही ग्राम – मनौरा, वार्ड नम्बर – 10 के मृतक बउआ साहेब सहनी की माता सबरी देवी को 02 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया गया।

गंभीर रूप से घायलों में बिरौल प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – नारायणपुर के विक्रम पासवान की पत्नी पूजा कुमारी को, चन्दन कुमार पासवान की माता राजकुमारी देवी को, बाबू साहेब पासवान के भाई लाल मोहन मुखिया को,सुरेश पासवान की पत्नी संगीता देवी को, गोविन्द पासवान के पिता रामदेव पासवान को, संजय मुखिया की पत्नी समतम देवी को एवं सुभाष पासवान की पत्नी अनिता देवी को 50-50 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया गया।

वहीं कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – बलाट के घायल सूरज मुखिया की पत्नी उर्मिला देवी एवं बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम – विशनाथपुर-तरौनी के घायल राकेश कुमार यादव के पिता दयाराम यादव को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान दिया गया।
   
उल्लेखनीय है कि उड़ीसा के बालासोर रेल दुर्घटना में बिहार के 60 मृतकों एवं 62 घायलों को अनुग्रह अनुदान दिया जा रहा है, जिसके लिए 1. 51 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी की गयी है।