-पूर्व सांसद ने कहा क्षेत्र में सौगातों की बरसात!

#MNN@24X7 शिवहर/सीतामढ़ी। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सौगातों की बारिश कर दी है। सीएम ने चीनी मिल संचालन व किसानों के भुगतान के आदेश सहित कई मांगों की स्वीकृति प्रदान की है। इससे इलाके में विकास के एक नए अध्याय का शुभारंभ हो रहा हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि अदौरी खोरी पाकड़ में बागमती नदी पर पुल निर्माण की सहमति मिलने से इलाके के लोगों में हर्ष हैं। पूर्व सांसद ने इसके लिए सीएम को भी बधाई दी। उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रीगा में चीनी मिल का उद्घाटन करने, सीतामढ़ी व शिवहर में करोड़ों की विकास योजना का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने पर जिले में हर्ष की लहर है।

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जयशंकर सिंह, जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ़ बच्चू, पप्पू सिंह, नवनीत सिंह, प्रवक्ता विजय विकास, दिग्विजय कुमार सिंह, सतीश सिंह आदि ने सीएम नीतीश कुमार, सांसद लवली आनंद व विधायक चेतन आनंद को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि सीएम के सौगातों से शिवहर सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के इलाके का विकास होगा।