#MNN24X7 महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान पर आज राज्य के कई जिलों में ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया गया। जहानाबाद, भोजपुर समेत कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात ठप हो गया है।वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष सियासत में आक्रामक हो गया है।विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही है, इसी के विरोध में आज का बंद बुलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचेंगे और चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे।उनके साथ तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई नेता भी सड़क पर उतरेंगे। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, रेलवे और प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की सलाह दी है। बिहार की राजनीति में उबाल, आने वाले चुनावों से पहले बड़ा सियासी मोड़।
09 Jul 2025
