बिसनपुर – डीहलाही रोड़ में लूटपाट गोलीकांड में घायल लोकेश राज से भाकपा(माले) टीम ने डीएमसीएच में जाकर मिली।

दरभंगा पुलिस अपनी कार्यशैली बदले -नेयाज अहमद

#MNN@24X7 दरभंगा, 22 मार्च, बिशनपुर में ज्वेलरी की दुकान बंद करके वापस आ रहे बेलवागंज निवासी लोकेश राज को कल अपराधियों ने लहेरियसराय -समस्तीपुर रोड़ में रक्सी पुल के निकट(नरदरिया) के मोटरसाइकिल से तीन अपराधियों ने घेरकर लूटपाट किया और गोली मारकर घायल कर दिया। भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार और भाकपा(माले) हनुमान नगर सचिव पप्पू पासवान ने डी एम सी एच में जाकर घायल लोकेश राज से मुलाकात की।

इस दौरान इसके साथ घटित घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किया। माले नेताओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दरभंगा जिला में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही हैं और दरभंगा के पुलिस प्रशासन नकारा साबित हो रही हैं। माले नेताओं ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।