ई-पॉस मशीन के साथ लगेगा वेट मशीन-मंत्री।
प्रखंडों में शिविर लगाकर बनाये राशन कार्ड-मंत्री।
दरभंगा, 23 नवम्बर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार श्रीमती लेशी सिंह की अध्यक्षता में जिला में लक्षित जन वितरण प्रणाली से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा किरासन तेल आवंटन, उठाव एवं वितरण, आरटीपीएस प्रतिवेदन, राशन कार्ड, निरीक्षण एवं कृत कार्रवाई, जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम, जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम एवं जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित,ग्रीवांस पोर्टल, नई जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञापन निर्गमन से संबंधित सभी बिंदुओं पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि जन वितरण से संबंधित अनुमंडल स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक कराई जाए तथा पंचायत स्तर पर भी अनुश्रवण की बैठक की जाए।
मंत्री महोदय ने राशन कार्ड बनवाने के लिए सभी प्रखंडों में सप्ताह में तीन दिन शिविर लगाने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी प्रखंडों के पणन पदाधिकारियों द्वारा निरन्तर दुकानों का निरीक्षण किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति की जाए, धान अधिप्राप्ति के उपरांत 48 घण्टे के अंदर किसानों के खाते में राशि उपलब्ध करा दी जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी किसान इधर-उधर न भटके, पैक्स को ही अपना धान दें।
मंत्री ने कहा कि ई-पॉस मशीन सभी जगह लगाया गया है। अब वितरण में और भी पारदर्शिता लाने के लिए पॉस मशीन के साथ वजन मशीन को भी सम्बद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही गोदाम पर भी वजन मशीन को लगवाने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि निर्धारित वजन के अनुसार ही सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। ई-पॉस मशीन के साथ लगा वेट मशीन 10 ग्राम से अधिक का विचलन सहन नहीं करता है। इसलिए खाद्यान्न बिल्कुल निर्धारित मात्रा में ही मिलेगा और इससे व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता आ जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर द्वारा बैठक को धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में विधायक कुशेश्वरस्थान अमन भूषण हजारी, विधायक हायाघाट रामचंद्र प्रसाद, माननीय अलीनगर मिश्रीलाल यादव, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी, विधान पार्षद संजय पासवान के प्रतिनिधि अशोक नायक ने भी खाद्य आपूर्ति से संबंधित फीडबैक दिया।
बैठक में आप्त सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार पटना, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।