अगस्त में इंडिया गठबंधन के घटक दलों का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन होगा।
#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 11 अगस्त,
इंडिया गठबंधन के घटक दल बूथ चलो अभियान शुरू कर ड्राफ्ट मतदाता पहचान पत्र का सामूहिक अध्ययन एवं जांच-पड़ताल कर गड़बड़ियों को सुधार करने की दिशा में बढ़ेगी। टोला-मुहल्ला-पंचायत स्तरीय बैठक करते हुए अगस्त के अंत में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक सोमवार को नगर प्रखंड के डाक बंगला के पास राजद प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो० एजाज, भाकपा के रामप्रीत पासवान, रामबृक्ष राय, वीआईपी के फैजान अहमद, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, संजय राय, राजद के सुजीत कुमार, अजहर मिकरानी आदि उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मतदाता सूची से दलित- गरीब- प्रवासी मजदूरों का नाम काटकर उनको वोट से वंचित किया गया है। यह लोकतंत्र एवं संविधान पर हमला है। भाकपा के अंचल सचिव रामप्रीत पासवान ने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। हमें इसे उजागर करते हुए सुधार की दिशा में बढ़ना चाहिए। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक ने कहा कि इंडिया गठबंधन को गांव-टोला-पंचायत स्तर पर संगठन का निर्माण कर जनसमस्या सुनते एवं सुनाते हुए उसका समाधान करने की दिशा में संघर्ष तेज करना होगा।