कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा अप्रैल में रमजान के बाद गंगासागर पूर्वी में आयोजित होगा सात दिवसीय विशेष शिविर।

#MNN@24X7 मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के प्रधानाचार्य डा दिलीप कुमार की अध्यक्षता में कॉलेज की एनएसएस इकाई की सलाहकार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा कन्हैया जी झा, सदस्य डा सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, बर्सर डा अवधेश प्रसाद यादव, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विकास सिंह, आनंद शंकर, अनुकृति, हंसलाल कुमार तथा एनएसएस पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी के साथ ही विशिष्ट आमंत्रित सदस्य के रूप में एनएसएस समन्वयक डा विनोद बैठा तथा पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा आर एन चौरसिया आदि उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि चालू पवित्र रमजान के बाद महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में गोद लिए गए मोहल्ले गंगासागर पूर्वी, वार्ड नंबर 17, दरभंगा में किया जाएगा। वहीं एनएसएस की नियमित गतिविधियों के साथ ही विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार टीबी उन्मूलन हेतु पारिवारिक सर्वेक्षण सह विविध जागरूकता कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जाएगा।

आगामी वर्षा ऋतु में जुलाई माह से सघन वृक्षारोपण प्रारंभ किया जाएगा, जबकि सितंबर माह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी के विशेष मांग पर प्रधानाचार्य ने एनएसएस कार्यालय को सुसज्जित करने तथा स्वच्छता अभियान चलाने हेतु आवश्यक सामानों की आपूर्ति का आश्वासन दिया। आगत सदस्यों का स्वागत प्रधानाचार्य सह सलाहकार समिति के अध्यक्ष डा दिलीप कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी सह समिति की सचिव डा सुनीता कुमारी ने किया।