#MNN@24X7 दरभंग आज दिनाक 02.07.23 को मारवाड़ी युवा मंच दरभंगा शाखा द्वारा *प्रांतीय पीसटी कार्यशाला सह विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। तत्पश्चात पीएसटी कार्यशाला संचालित हुई जिस का संचालन गुवाहाटी से आए मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया।
पीएसटी कार्यशाला में पूरे बिहार के कोने-कोने से आए करीब 100 लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला में कैसे संस्था को मजबूत बनाया जाए, कैसे सामाजिक कार्यों का बढ़-चढ़कर आयोजन किया जाए आदि विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पवन कुमार सुरेका एवं अशोक कुमार पोद्दार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न उम्र के पुरुष एवं महिलाओं ने उत्सुकता पूर्वक विशाल रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता दी। रोज द मेडिसिटी हॉस्पिटल की शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसने करीब 75 यूनिट ब्लड का संग्रहण किया गया।कार्यक्रम के समापन में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मारवाड़ी समाज के ऐसे बच्चे जिन्होंने दसवीं या 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाल बिहार के सभी शाखा के शाखा अध्यक्ष शाखा सचिव शाखा कोषाध्यक्ष ने भाग लिया इस मौके पर बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में सुमित चमरीया, विकास खंडेलिया, प्रशांत खंडेलिया, उज्ज्वल तुल्यायन ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा शाखा अध्यक्ष सौरव सूरेका ने की।