संजय सरावगी को दरभंगा की जनता से माफी मांगनी चाहिए: नजरे आलम
दरभंगा- दरभंगा टावर पर अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करने को लेकर भाजपा नगर विधायक संजय सरावगी का ब्यान बहुत ही दुखद, बेतुका और समाज में नफरत फैलाने वाला है, इस तरह के नफरत भरे ब्यान पर ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम ने आपत्ति जताते हुए कहा के सरावगी ने यह सोचा के भाजपा के द्वारा देश में फैलाए गए जहर आलूद हवा में अपनी सियासी रोटी सेंक लें, समाज में नफरत बढे़ तो बढे़ बस अपना राजनीति फायदा होना चाहिए. इसलिए नमाज पर एतराज जताने लगे. दरभंगा टावर पर कोई पहली बार नमाज अदा नहीं किया गया है बल्कि सदियों से यहाँ नमाज अदा की जाती है. सिर्फ ईद, बकरीद और अलविदा जैसे मौके पर भीड़ अधिक होने के कारण बाहर में आधे से एक घंटे के लिए टावर पर लोग नमाज अदा करते हैं. जिसपर कभी किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई. दरभंगा टावर हो या मीथिला या फिर पूरा बिहार, यहाँ हमेशा से सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ सभी त्योहार मनाते आए हैं. इसबार सरावगी जी को तकलीफ हो गया, शहर जाम की चिंता सताने लगी आधे एक घंटे के कार्यक्रम में.
नजरे आलम ने आगे कहा के हम उनके ब्यान और वीडियो को जरूर उस समय जनता के बीच रखेंगे जब भगत सिंह चौक, राज हाई स्कूल, मौलागंज, रहमगंज, दरभंगा स्टेशन, मिर्जापुर और कटहलबाड़ी जैसी जगह याद दिलायेंगे जहाँ 15-20 दिनों तक धार्मिक स्थलों की जगह सार्वजनिक स्थलों को पूरी तरह से बाधित कर लोग त्योहार मनाते हैं और आम नागरिक परेशान रहते हैं. पूरा शहर जाम बना रहता है, 24×7 ध्वनि की आवाज़ से कितने कमजोर और मरीज अपनी जान गंवा देते हैं. उस समय आपको माननीय न्यायालय और कानून क्या होता है और आप की जुबान कितना कानून का पालन करेगी और करवायगी ये जरूर आपसे पूछेंगे. हालांकि सड़कों को बाधित कर 15-20 दिनों तक मनाए जाने वाले त्योहार पर आज तक कभी किसी समुदाय के लोगों ने कोई एतराज नहीं किया है.
सरावगी जी आप लगातार दरभंगा से विधायक बनते आ रहे हैं और आपको पता है के यहाँ रहने वाले लोग अमन शांति वाले लोग हैं, एक साथ मिलकर रहते हैं, इसमें आप नफरत का जहर मत घोलिए. जनता द्वारा चुना हुआ व्यक्ति किसी विशेष समुदाय का नहीं होता वो आम नागरिकों का प्रतिनिधि होता है और सभों को साथ लेकर चलना उसकी जिम्मेदारी होती है. हम उम्मीद करेंगे के अपने नफरत भरे ब्यान पर आम जनता से माफी मांगेंगे और दरभंगा के अमन के माहौल को धार्मिक उन्माद फैलाकर खराब नहीं करेंगे. हम दरभंगा जिला प्रशासन और विशेष रूप से राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से भी आग्रह करते हैं के ईद के दिन नमाज के समय ईबादतगाहों पर विशेष चौकसी बरतें और सुरक्षा बल तैनात करें ताकि असमाजिक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका नहीं मिले।