जयनगर डीबी कॉलेज में संपन्न हुआ एमएसयू का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन

दरभंगा। दिनांक 24 अप्रैल रविवार । मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल आयोजन डीबी कॉलेज जयनगर में संपन्न हुआ 3 दिवसीय इस आयोजन में सेकड़ो एमएसयू सेनानी दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय सहरसा पूर्णिया से आकर इस आयोजन में शामिल हुए राष्ट्रीय अधिवेशन का नेतृत्व एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन ने किया इस बात की जानकारी देते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने बताया पहले दिन आपसी समन्वय विगत विवादों का निपटारा पदाधिकारियों के बीच खुले चर्चा के लिए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी जिला के अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष मिथिलावादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के साथ बैठक किया गया और महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा परिचर्चा किया गया दूसरे दिन कार्यक्रम का विधिवत शुरुवात दिप प्रज्वलवन एवं स्वागत कार्यक्रम से शुरू किया गया जिसके बाद संगठन के विचारधारा को राजनितिक रास्तो एवं काम करने के बाड़े में स्पष्टता पर चर्चा किया गया पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आपसी चर्चा से निकले समाधान को कार्यकर्ता के बीच लाया गया शाम के समय आगामी लोकसभा विधानसभा 2024 और 2025 चुनाव पर चर्चा परिचर्चा किया गया आखिरी सत्र में नगर परिषद और नगर निगम चुनाव पर चर्चा किया गया अधिवेशन के अंतिम दिन पहले सत्र में संगठन विस्तार पर चर्चा किया गया तीसरे दिन अंतिम दिन के अंतिम सत्र में संगठन के विचारधारा के विस्तार पर चर्चा संपन्न हुआ जिसके बाद कार्यक्रम समापन का घोषणा किया गया बैठक का मंच संचालन एमएसयू मधुबनी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने किया राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन का जिम्मा संगठन के डीबी कॉलेज के अध्यक्ष ऋषि कुमार और जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष नितीश मिश्रा को सौंपा गया था इस आयोजन में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकरणी के अलावा तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमे एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज रौशन मैथिल राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अनुपम झा राष्ट्रीय महासचिव प्रियेरंजन पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ठाकर अभिभावक संतोष मिश्रा दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा मधुबनी नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास दरभंगा नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास अमित मिश्रा शशि सिंह राजपूत चंदू मिश्रा समेत कई वरीय पदाधिकारी ने अपनी बातो को रखा सभी ने एक स्वर में कहा संगठन आने वाले सभी चुनाव में अपनी भागेदारी देगा चुनाव का परिणाम कुछ भी हो लेकिन हम चुनावी मैदान में उतरेंगे संगठन के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा मिथिला में एमएसयू तीसरे मोर्चा के लिए तैयार हो रहा हैं पंचयात चुनाव में जबरदस्त जीत हो या एमएलसी चुनाव में अपनी दावेदारी देना ही यह संगठन के लिए किसी जीत से कम नहीं हैं संगठन के काफी संघर्ष का नतीजा हैं की मात्र 7 सालो का संगठन आज मिथिला के लाखों करोड़ो लोगों का एक उम्मीद बन चूका हैं और हम उस उम्मीद पर खड़ा उतरेंगे इस राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य भी यही हैं सड़क पर आंदोलन हो सदन में पटना में आंदोलन हो या दिल्ली में संगठन ने काफी संघर्ष किया हैं लाठी से लेकर जेल तक का सफर संगठन ने तय किया हैं जब लगा सत्ता और प्रशासन संघर्ष करने वालों को लाठी और जेल के अलावा कुछ नहीं दे सकता तब हमलोगो ने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया और हमारे संगठन के कई सेनानी बिना पैसा और पावर का चुनावी मैदान में उतरे और चुनाव भी जितने का भी काम किया पंचायती चुनाव ने यह साबित कर दिया की लोग संघर्ष के बल बुते भी चुनाव जीत सकते हैं और आने वाला सभी चुनाव बिना पैसा का लड़ा जाएगा और संगठन के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जाएगा इस आयोजन में संगठन के सुदर्शन झा कृष्णानंद मिश्रा मुरारी मिश्रा नीरज भारद्वाज अनीश चौधरी अभिजीत कश्यप सूरज मैथिल राम बृक्ष सत्यापति आयुष कुमार सिंह शम्भू सावन आशीष कुमार झा अरविन्द झा भरत महापात्र गोपाल सिंह अभिमन्यु मिश्रा सतीश मण्डल सोनू कुमार नितीश कुमार आदित्य झा अविनाश सहनी आदित्य मण्डल नवीन सोनी विकाश मैथिल केशव मैथिल समेत सेकड़ो एमएसयू सेनानी मौजूद रहे–