#MNN@24X7 दरभंगा, 16 नवम्बर- गौरतलब है कि 14 नवंबर को देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि 20 नवंबर को सम्पूर्ण विश्व में बाल दिवस मनाया जाता रहा है।
    
इस वर्ष 14 नवंबर से 20 नवम्बर की अवधि में सरकार एवं महत्वपूर्ण घटक यूनिसेफ द्वारा Child right week मनाया जा रहा है, जिसमें श्रमायुक्त, बिहार पटना के निदेश के आलोक  में आज दिनांक-16 नवम्बर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम उपश्रमायुक्त दरभंगा के कार्यालय में आयोजित की गयी।
  
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन की टीम, नियोजनालय के पदाधिकारी एवं कर्मी को राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा बाल श्रम नियोजित नहीं करने से सम्बंधित शपथ दिलायी गयी तथा धावा दल और चाइल्ड लाइन की टीम को रवाना किया गया।
   
धावा दल की टीम के द्वारा लहेरियासराय लोहिया चौक से होते हुए दरभंगा टावर चौक से राज कैंपस और बाईपास होते हुए विभिन्न दुकान/प्रतिष्ठान में शपथ पत्र भरवाया गया और चाइल्ड लाइन के द्वारा दोस्ती बैंड और चाइल्ड लाइन बैच 1098 सभी कर्मी और पदाधिकारियों को बाँधा गया और सभी बच्चों के अधिकार सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक करवाई की गई।
    
राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों का स्थान विद्यालय में और खेल कूद के मैदान में है न कि होटल, ढावा, गैराज में। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद दोनो आवश्यक है और यह हम सबकी सामूहिक ज़िमेदारी है। देश के विकास के लिए सभी बच्चों को समूचित शिक्षा उपलब्ध कराया जाय।

श्रम अधीक्षक द्वारा जिले के सभी नियोजकों  से अपील की गयी कि बच्चों को नियोजित नहीं करें।यदि कोइ नियोजक दुकान/प्रतिष्ठान में बच्चों को नियोजित करते हैं तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी करवाई की जाएगी।
   
यदि किसी दुकान /प्रतिष्ठान में बाल श्रम से कार्य लिया जा रहा है तो कोई भी व्यक्तिटोलफ्री नंबर-1098 पर शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं।