पटना: बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज यानी 11 जून को 75वां जन्मदिन (Lalu Yadav Birthday) है. पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में लालू यादव ने जन्मदिन के मौके पर 75 किलो का लड्डू काटा. आरजेडी सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं और साथियों के बीच लड्डू काटा. इस मौके पर लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया.
maithilinewsnetwork
लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन करने के बाद लालू यादव ने कहा कि मुझे आज खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर लोहिया कर्पूरी जी के सम्मान में यहां पर पुस्तकालय की स्थापना की गई है. लालू यादव ने कहा कि आज मुझे पुस्तकालय का उद्घाटन करने का मौका मिला. उन्होंने कहा की लोहिया कर्पूरी जी हमारे देश के सम्मानित पुरखें थे. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब इस पुस्तकालय में पढ़ कर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. लालू यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शुभकामना देते हुए बिहार कोआगे बढ़ने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता एवं नेता के मेहनत का फल है की आज राजद नेशनल मैप पर पहुंच गया है.

लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह है, वहीं पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम रखे गए हैं. लालू प्रसाद के जन्मदिन पर पूरे पटना शहर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं. जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद यादव पार्टी कार्यालय में बने लोहिया कर्पूरी पुस्तकालय का उद्घाटन किया. साथ ही तेजस्वी के नाम पर वाचनालय का भी उद्घाटन किया. लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में पूरे राज्य में मनाया जा रहा है. राज्य भर में पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद, जिला अध्यक्ष आदि पार्टी के जिला कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, विभिन्न गांवों, मोहल्लों में गरीबों को भोजन करा रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव ने अपने 75वें जन्मदिन पर रात के 12 बजे ही परिवार के लोगों के साथ केक काटा. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती संग नाती-नातिन भी मौजूद थे. वहीं पोस्टरों में कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद को अलग-अलग तरह से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उनके समर्थक देशभर में उनका जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं पटना शहर उन्हें बधाई देने से पट गया है. सभी चौक- चौराहों पर समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिन के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो की बेटियों ने भी उन्हें बधाई दी है. किसी ने कमजोर की जुबान बताया तो किसी ने अपना सुपर हीरो बताया. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि इंसान आएंगे जाएंगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएंगे, वही लालू जी कहलाएंगे! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा!. वहीं लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव ने ट्वीट कर लालू प्रसाद को अपना ‘सुपर हीरो’ कहा है. हेमा यादव ने लालू प्रसाद की तुलना नदी से की है. लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने लिखा है कि मेरे ‘पा’ को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरा प्यार ❤️ मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं मेरे प्यारे पिताजी.