स्वाति हत्याकांड मामले में न्याय के लिए 27 मार्च 2023 से भाकपा (माले) समस्तीपुर डीएम -एसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेगा।
#MNN@24X7 उजियारपुर, 23 मार्च, प्रखंड के सातनपुर पंचायत में भाकपा (माले) ने लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ! भगतसिंह के सपनों का भारत बनाओ जन- संवाद अभियान शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं का जन- कन्वेंशन प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के अध्यक्षता में आयोजित किया। जन-संवाद अभियान में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सातनपुर के स्वाति हत्याकांड व अत्याचार मामले में न्याय की मांग को लेकर 27 मार्च 2023 से समस्तीपुर में डीएम -एसपी के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करने की निर्णय लिया। माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र संवाद अभियान 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती तक चलाया जाएगा।
जन- संवाद अभियान में भाकपा (माले) जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, प्रखंड कमेटी सदस्य अर्जुन दास,दीलीप राय,तनंजय प्रकाश, पप्पू कुमार यादव, मो० कमालुद्दीन, राजकुमार चौरसिया, जफर अंसारी, रामबली सिंह, मो० फरमान, नवीन प्रसाद सिंह, रामकृपाल राय, विजय कुमार राम, सुधांशु प्रियदर्शी, रोहित पासवान, तीलो कुमार तीलक सदा, मधुकर कुमार, प्रवीण कुमार राम,मो० अमजद आदि ने अपनी -अपनी विचार रखे।