#MNN24X7 दरभंगा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन एमआरएम महिला कॉलेज दरभंगा में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.श्याम चंद्र गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा,उप निदेशक सूचना एवं जन-संपर्क सत्येन्द्र प्रसाद,डीपीओ आईसीडीएस डॉ.रश्मि वर्मा,बाल सरंक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा,कॉलेज कि शिक्षिका डॉ.रुप कला सिन्हा,डॉ.पुतुल सिंह,डॉ.प्रियंका कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा युवती मतदाता को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज के बारे में भी जानकारी दी गई। ई वी एम मशीन से वोट करने की विधि के बारे में भी बताया गया। मतदान केंद्र दरभंगा का ऐप लोड करने के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी ने सभी उपस्थित युवती मतदाता को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है,इसे बर्बाद नहीं होने दें,अपना मत का प्रयोग करें एवं कम से कम पाँच मतदाता को भी प्रेरित करें।

कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो युवती मतदाता ने भाग लिया एवं सबों को शपथ दिलाई गई।