सीनेट की करेंगे अध्यक्षता.
#MNN24X7 दरभंगा, 26 मार्च को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि मे आयोजित 46वीं सीनेट की बैठक की अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। रविवार पूर्वाह्न वे 11 बजे विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगे और करीब चार घण्टे यहीं बिताएंगे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। महाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अन्य गतिविधियां शुरू होंगी।
इधर उत्सवी माहौल में सीनेट की तैयारी करीब करीब पूरी कर ली गयी है। जिला के पुलिस व सिविल विभाग के पदाधिकारियों ने परिसर का मुआयना कर सुरक्षात्मक व्यवस्था की जांच पड़ताल की है। मालूम हो कि संस्कृत विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक की पहली बार महामहिम कुलाधिपति द्वारा अध्यक्षता की जा रही है। सीनेट में अन्य प्रस्तावों के अलावा वार्षिक बजट 2023-24 पर चर्चा होगी।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11.00 बजे कुलाधिपति को गार्ड ऑफ आनर दिया जायेगा। 11.05 बजे राशि नक्षत्र वाटिका मे महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11.10 बजे कुलपति के पुराने सचिवालय मे अल्पाहार, 11.50 बजे दरबार हाल मे प्रवेश, राष्ट्रगान व आसन ग्रहण, 11.55 बजे कुलपति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर कुलाधिपति सहित मंचासीन अतिथि का स्वागत, 12.00 बजे दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण, 12.02 बजे विवि का कुलगीत, 12.05 बजे कुलसचिव द्वारा सीनेट की आयोजित करने की अनुमति का प्रस्ताव, 12.07 मंगलाचरण, 12.09 से 12.20 कुलपति द्वारा स्वागत भाषण, 12.20 से कुलाधिपति का सीनेट के लिए संबोधन, 10 मिनट का समय बजट पेश करने, प्रस्तुत बजट पर चर्चा व अनुमोदन, 1.20 से 2.00 बजे तक भोजन अवकाश, दोपहर दो बजे से तीन बजे तक विभिन्न निकाय से अनुशंसित व अनुमोदित प्रस्ताव की स्वीकृति आदि पर विचार, वित्त समिति के लिए चार सदस्यों का चुनाव, प्राप्त प्रश्न का उत्तर, शोक प्रस्ताव के बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन होगा।
एक नजर में बजट
वित्त समिति द्वारा अनुशंसित एवं सिंडिकेट द्वारा अनुमोदित वर्ष 2023-24 का चार अरब 54 करोड़ 57लाख 14 हजार 529 रुपये घाटे का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट के व्यय मद में चार अरब 56 करोड़ 59 लाख 11 हजार 927 रुपये दर्शाया गया है जबकि आंतरिक स्रोत से प्राप्त कुल आय दो करोड़ एक लाख 97हजार 398 रुपये दिखाया गया है।