*हिन्दी प्राध्यापिका डा नीलम सेन ने जल- जीवन हरियाली के संवर्धन में शिक्षा की भूमिका पर दिया व्याख्यान*

*विशेष शिविर के तीसरे दिन योग- प्राणायाम के बाद हुए कई शैक्षणिक व जागरूकता कार्यक्रम*

*एनएसएस पदाधिकारी अखिलेश राठौर के नेतृत्व में 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने किया नुक्कड़ नाटक*

*डा शशांत शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारा दायित्व विषय पर रखें महत्वपूर्ण विचार*

*सृष्टि रक्षा के लिए जल व हरियाली का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य- डा नीलम सेन*

सीएम कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में 50 से अधिक स्वयंसेवकों के महदौली- बाजितपुर में चल रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय परिसर से प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान तथा बर्सर डा आर एन चौरसिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर जागरूकता रैली को एनएसएस पदाधिकार अखिलेश कुमार राठौर के नेतृत्व में विदा किया। छात्र-छात्राएं विभिन्न जागरूकता नारा लगाते हुए स्थानीय अनेक मोहल्लों में जाकर लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, जल एवं हरियाली के प्रति जागरूक किया।
शैक्षणिक सत्र में एमआरएम कॉलेज की हिन्दी प्राध्यापिका डा नीलम सेन में जल जीवन व हरियाली के संवर्धन में शिक्षा की भूमिका विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि मानव सृष्टि को बचाए रखने के लिए जल व हरियाली का संरक्षण व संवर्धन अनिवार्य है। आज मानव प्रकृति से सामंजस्य तोड़ते हुए कुछ संकुचित स्वार्थों की पूर्ति हेतु अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार रहा है। शिक्षा एवं जागरूकता के माध्यम से हमें प्रकृति से पूर्ण सकारात्मक एवं सामंजस्य पूर्ण रिश्ता कायम करना होगा तभी समाज का संतुलित एवं सतत विकास संभव है। वहीं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा शशांक शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारा दायित्व विषय पर अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में डा प्रेम कुमारी, डा ललित शर्मा, नीरज कुमार, अफजल खान, सत्यम कुमार, कुमार सौरभ, आस्था निगम, नेहा, नीली रानी, जयप्रकाश साहू, मुकेश व अनीमा आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
वरीय स्वयंसेवक शिवम कुमार झा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने भारतीय नारी, सैनिक, किसान, छात्र व मजदूर के प्रतीकात्मक रूप को अभिनय के माध्यम से व्यक्त किया।