आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, पूर्व क्योटी विधायक माननीय फराज फातमी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा, जिला खेल पदाधिकारी श्री विजय पंडित, उप खेल पदाधिकारी श्री अमृत झा शामिल थे।

इस बैठक में खेलो इंडिया के तहत स्विमिंग पूल और मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हॉल बनाने हेतु खेलो इंडिया में प्रोजेक्ट बनाकर भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त राज मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक स्टेडियम बनाने का भी निर्णय लिया गया है। इस स्टेडियम की सामर्थ्य शक्ति लगभग 30000 व्यक्तियों तक की होगी। इसके लिए आर्किटेक्ट और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट से बजट बनाने का निर्णय लिया गया है। माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के विकास की दिशा में अनेक सकरात्मक संभावनाएं निहित है जिन्हें साकार करने का अब समय आ गया है। हमारे खिलाड़ियों ने अपने अथक परिश्रम के द्वारा न केवल नेशनल बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर भी अपना स्थान सुनिश्चित किया हैं ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय के खेल विभाग का आधुनिकीकरण आवश्यक हो जाता है। हम स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में सभी कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि खेल के विकास की दिशा में मिथिलांचल में दरभंगा एकमात्र विकल्प है। इसलिए विश्वविद्यालय स्तर पर एक अच्छा स्टेडियम, स्विमिंग पूल और मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हॉल होना चाहिए। जिससे मिथिलांचल के गौरव गान को केवल बिहार में नहीं बल्कि विश्व में भी पहुंचाया जा सके। पूर्व क्योटी विधायक माननीय फराज फातमी ने आज की बैठक में लिए गए निर्णय के संदर्भ में कहा कि माननीय कुलपति के द्वारा आहूत की गई आज की बैठक उनके सकारात्मक और क्रियात्मक सोच को दर्शाता है। जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर खेल के क्षेत्र में विकास के लिए वे सदैव साथ है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से संबंधित सभी कार्यों को त्वरित गति से करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट से विश्वविद्यालय का खेल के क्षेत्र में बहुआयामी विकास होगा और विश्वविद्यालय यूं ही नए-नए कीर्तिमान को स्थापित करने में और अधिक सशक्त होगा। खेल पदाधिकारी प्रोफेसर अजय नाथ झा ने कहा कि माननीय कुलपति का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में कार्य अत्यंत ही सराहनीय है मैं हृदय से उनका आभार व्यक्त करता हूं । मेरा पूर्ण विश्वास है कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के द्वारा हम विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच देने में सक्षम हो सकेंगे जिसपर खिलाड़ी अपने अंदर निहित प्रतिभा की पूर्ण अभिव्यक्ति कर पायेगा । माननीय कुलपति के दिशा निर्देश में खेल के क्षेत्र में जितनी भी सकारात्मक संभावनाएं हैं उन्हें वास्तविकता के धरातल पर साकार करने का प्रयत्न किया जा रहा है जिसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर सिद्ध कर रहे हैं। उप-खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा ने माननीय कुलपति के निर्णय का हृदय से स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
https://youtu.be/b9DMU7IsGwM