#MNN@24X7 दरभंगा, 03 मार्च, अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा दीपक कुमार द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 04 मार्च 2023 से 11 मार्च, 2023 के दौरान अर्न्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह दिवस के अवसर पर 06 मार्च 2023 (सोमवार) को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से महिला हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेनीपुर प्रखण्ड परिसर में किया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन राज्य महिला आयोग या राष्ट्रीय महिला आयोग के नेतृत्व में होना है, जिनमें महिला वार्ड सदस्यों, पंचों, आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा कर्मी, महिला शिक्षक, जीविका दीदी एवं आमजनों आदि की उपस्थिति अनिवाय है।
 
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में राधा कुमारी, पैनल अधिवक्ता, दरभंगा एवं विनोद कुमार मिश्रा, पैनल अधिवक्ता, बेनीपुर को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
उन्होंने रिसोर्स पर्सन-सह-पैनल अधिवक्ता को निर्देशित किया गया है कि वे नलसा द्वारा दिये गये विषयों पर नियमानुसार विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करेंगे। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात् अपना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के कार्यालय में अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।