2022 की विदाई एवं नववर्ष 2023 का स्वागत फूलों की वादियों में।
शहर मे सजेगी फूलो की बगिया, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को आम जन के लिए खुलेगी.
पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी जोरो पर.
इस बार भी दो दिनों तक पुष्प प्रदर्शनी का आनंद लेंगे.
#MNN@24X7 दरभंगा। नार्थ विहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से 30वी पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। हर साल की भांति इस साल भी 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का प्राँगण रंग बिरंगे पुष्पों के साथ सजेगा।
नई रूपरेखा, रोचक साज-सज्जा के साथ साथ, 350 से अधिक लोगो की भागीदारी, 35 से अधिक स्कूलों के बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी उच्च स्तर का होने वाली है। बच्चों के बीच पर्यावरण, हरियाली एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग के अलावा ट्रे गार्डनिंग, धरती बचाओ स्लोगन पोस्टर, इंटर स्कूल फ्लावर पौट प्रतियोगिता आदि को कम्पटीशन में शामिल किया गया है।
Our message “Save Earth by Plantation” पौधे लगाओ और धरती बचाओ”जनमानस की जानकारी के यथासंभव विज्ञापन किया जा रहा है.
पब्लिक के लिए कार्यक्रम इस प्रकार है:
1- 29/12/2022 पॉट कलेक्शन : समय – सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक।
2- 30/12/2022 पेंटिग प्रतियोगिता (10 बजे) एवं जजमेंट – 30/12/2022 (अपराह्न 1.00 बजे से)
3. 31/12/2022 सुबह 11.00 बजे उदघाटन सह पुरस्कार वितरण समारोह
King of the Show (Best in Flowers),
Queen of the Show(Best in Foliage Plants)
Prince of the Show( Best in Cactus & Succulents)
Princess of the Show (Best in Cut Flowers & Vegetables) की घोषणा 30.12.2022 की शाम में होगी.
4. दर्शको के लिए प्रदर्शनी 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी.
5. पॉट वापसी – 2/1/2023 (सुबह 9.00 बजे से)
स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम-
1- इंटर स्कूल ट्रे गार्डन (साइज 2×3 फ़ीट का) “सेव ट्री- सेव अर्थ” थीम पर आधारित + 25 तैयार गमलों के साथ 30.12.2022 (10 बजे) को जमा किया जाएगा।
2 – 30/12/2022 (शुक्रवार) इंटर स्कूल पेंटिंग कम्पटीशन सुबह 9.30 – 11 बजे तक। इसमे 3 ग्रुप है। ग्रुप A में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को, ग्रुप B में कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों को और ग्रुप C में कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा।
सभी कार्यक्रम लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी, लाल बाग़, दरभंगा में आयोजित होंगे।जजों की एक्सपर्ट टीम दिल्ली, दरभंगा, समस्तीपुर तथा पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों से तैयार की गई है।
उदघाटन के लिए दरभंगा के कमीशनर, जिलाघिकारी महोदय, कुलपति, न्यायाधीश, जनप्रतिनिधियो एवं अन्य अति विशिष्ट से संपर्क किया जा रहा है. दिल्ली एवं भागलपुर से कुछ प्रमाणित पर्यावरणविद् इस पुष्प मेला में पधार रहें हैं.
इसी मौके पर पत्रिका “अंकुर” का विमोचन होगा.
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को उद्यान समिति की ओर से प्रमाण पत्र, मेडल, रनिंग शिल्ड एवं ट्रॉफी प्रदत की जाएगी.
प्रदर्शनी मे सदस्यो के द्वारा तैयार एवं एकत्रित बाजार भाव से काफी सस्ती दर पर हजारों की संख्या में फूल पौधो के बिक्री की सुविधा रहेगी.
प्रदर्शनी को आकर्षक बनाने हेतु स्थानीय विशिष्ट Flower Decorators द्वारा Selfie Points और Flower Models बनाने का निर्णय भी लिया गया है. इनमे भी श्रेष्ठ कला को पुरस्कार दिया जाएगा.
31 दिसम्बर साल का अंतिम दिन एवं 1 जनवरी 2023(रविवार) को नववर्ष का स्वागत फूलों की दुनिया में भरपूर आनंद लेने के लिए हम मिथिला वासियों को आमंत्रित कर रहें है. इसके लिए हमारी संस्था ने मनोरंजन और खाने-पीने के लिए अतिरिक्त स्टाल लगाने का फैसला लिया है.
Society के सभी सदस्य दिन-रात इस Flower Festival अधिक से अधिक जन उपयोगी और सार्थक बनाने हेतु संलग्न है. संस्था की विभिन्न उप-समितियां इस कार्य को तत्परता से सम्पादित कर रही है.
आइए हम सभी मिलजुल कर हरा-भरा, साफ-सुथरा दरभंगा के सपना को साकार करें।