#MNN24X7 समस्तीपुर, मिली जानकारी के अनुसार विवेक-विहार मुहल्ला में एक बच्ची अचानक स्लैब टूटे नाले में गिरी,साथ चल रही महिला के चिल्लाने पर लोगों ने दौड़कर उसकी बचाई जान।
यह मामला समस्तीपुर शहर के विवेक विहार मुहल्ले का बताया जा रहा है जो शुक्रवार सुबह को घटित हुई। यहां नाला उड़ाही का कार्य नहीं होने से वर्षा का जलजमाव घुटने भर तक सड़क पर लगातार लगा हुआ है। घटना वालें दिन भूईधारा की महिला अपनी करीब 5 वर्षीय बेटी के साथ काम करने जा रही थी। डा० जयशंकर झा के पास नाले की टूटी स्लैब में वह गिर गई। उसकी मां चिल्लाने लगी। लोगों ने दौड़कर बच्ची को नाले से निकाला और फिर एक बच्ची को डूबने से बचा लिया।
मौके पर पहुंचे भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कई बार नगर निगम, महापौर, उपमहापौर आदि को नाले पूरी तरह जाम रहने, नाले, स्लैब एवं सड़क टूटे रहने की शिकायत की गई लेकिन नकारा नगर निगम इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि यदि अविलंब नाले की उड़ाही, टूटे नाले एवं सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो मुहल्ला वासियों के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।