शाॅट डाउन होने की जानकारी देकर ट्रांसफार्मर पर चढ़ाया लेकिन लाईन चालू था।

हो घटना की जांच व दोषियों पर कारवाई, घायल मिस्त्री को मिले मुआवजा अन्यथा आंदोलन- सुरेंद्र प्रसाद सिंह ।

#MNN24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर मीटर लगा रहे मिस्त्री 11 हजार वोल्टेज के संपर्क में आकर झूलस गया और ट्रांसफार्मर पर से गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां ईलाज जारी है।

घायल युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर निवासी रंजीत कुमार के पुत्र शशिरंजन कुमार के रूप में हुआ हो। वह मीटर लगाने वाली कंपनी का वर्कर है।

बुधवार की संध्या बाजार क्षेत्र के गांधी चौक से पूरब स्थित ट्रांसफार्मर पर शाॅट डाउन मिल जाने की बात बताकर मिस्त्री सोनू कुमार शशिरंजन को ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के लिए बोला। शशिरंजन ज्योंही ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करना शुरू किया उसे 11 हजार वोल्टेज का करेंट लग गया। इससे वह झूलसकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां गंभीरावस्था में उसका इलाज जारी है।

इधर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घायल मिस्त्री से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद कहा कि शाॅट डाउन लेने के बाद 11 हजार वोल्टेज का लाईन कैसे चालू था। उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों पर कारवाई करने, सरकारी खर्च पर घायल मिस्त्री का ईलाज कराने एवं मुआवजा देने की मांग अन्यथा आंदोलन का रूख अख्तियार करने की चेतावनी दी है।