कॉलेज के अंदर परीक्षा को अराजक ढंग से संचालित करने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य पर करवाई हो- आइसा।

छात्राओं के साथ मारपीट करने वाले प्रोफेसर पर तत्काल मुकदमा दर्ज हो।

दरभंगा । 27 नवंबर। आइसा बिहार राज्य सह सचिव प्रिंस राज व मयंक कुमार यादव ने DNY कॉलेज, मधुबनी में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की कड़ी निंदा की है और विवि प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

आइसा नेताओ ने कहा है कि 26 नवंबर को कॉलेज में आयोजित ऐच्छिक विषय की परीक्षा में कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कोई जगह निर्धारित नहीं की गई थी। छात्र-छात्राएँ पूर्व से निर्धारित जगह पर जाकर बैठ गए। जिसके बाद परीक्षक द्वारा छात्रों को एक जगह से दूसरे जगह बैठने को कहा गया और कॉपी देकर समय से पहले छीन लिया गया। जब छात्र-छात्राओं ने समय देने की मांग की तो वहां परीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। तत्पश्चात परीक्षार्थी द्वारा स्थानीय थाना को आवेदन दिया गया।

विदित हो कि DNY कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर पूर्व में भी कई बार आरोप लगा लेकिन विवि प्रशासन ने आज तक कोई करवाई नहीं की।

आइसा नेताओं ने विवि प्रशासन से मांग किया कि तत्काल DNY कॉलेज में आयोजित परीक्षा को रद्द करते हुए पुनः आयोजन करने, प्रभारी प्रधानाचार्य को बर्खास्त किया जाए तथा छात्र-छात्राओं पर हमला करने वाले प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए।