#MNN@24X7 दरभंगा क़ृषि विज्ञानं केंद्र जाले पर वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिव्यांशु शेखर के निर्देशन में मात्स्यकी वैज्ञानिक डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा कॉमन कार्प मछली के प्रजनन एवं पालन विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ ।
प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए किया गया जिसमे उनको प्रजनक मछलियो के चयन, पालन एवं उप्रेरित प्रजनान कि विधियों कि जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान युवकों को नर एवं मादा मछली कि पहचान के लक्षण उनके ब्रीडिंग व्यवहार, ब्रीडिंग सीजन एवं प्रजनान क्षमता के बारे में बताया।
प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षुओ को मछली में इंजेक्शन लगाने कि विधि सिखाई जाएगी साथ ही हार्मोन कि डोज़ कैलकुलेशन एवं ब्रीडिंग हापा, हैचिंग हापा निर्माण, एवं तालाब से प्रजनक मछलियो के चयन का तरीका भी सिखाया जायेगा ।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस विधि से प्रजनन के गुर सिखने के बाद मत्स्य किसान अपने तालाब के लिए आवशयक बीज उत्पादित करने में सक्षम होगा साथ ही अतिरिक्त बीज को बेचकर आय वृद्धि भी कर सकता है
साथ ही डॉ. शर्मा ने बताया कि मछली पालन में बीज कि गुणवत्ता एक महत्वपूर्ण पहलु है एस लिहाज़ से यह प्रशिक्षण मत्स्य पालको एवं व्यवसाइयो के लिए रोजगार के नये आयाम स्थापित करने में एक मत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।