अपने अधिकार के लिए पूरे परिवारों के साथ सैकड़ों की संख्या में महाजुटान में शामिल होने का किया आह्वान।।

#MNN@24X7 जयनगर, रिक्शा-तांगा यूनियन जयनगर (ऐक्टू) के द्वारा स्टेशन परिसर जयनगर में बैठक मो0 शौकत के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बैठक में चालकों ने अपने समस्याओं पर प्रकाश डाले और भाकपा-माले द्वारा आयोजित जन मुद्दो और जनांदोलन का समागम बदलो बिहार महाजुटान 2 मार्च 2025 गांधी मैदान पटना के सफलता हेतु तांगा स्टेंड से शहर में तांगा के साथ रैली निकाला गया जो शहीद चौक मैन रोड भेलवा चौक पटना गद्दी चौक होते हुए तांगा स्टेंड में समाप्त हुआ तथा सभी चालकों ने महाजुटान में पूरे परिवारों के साथ शामिल होने का आह्वान किए।

कार्यक्रम में मुख्य तौर पर साविर शौकत दुखरन दास सुरेंद्र राम सुन्नत छोटू मुस्तफा सहजाद नईम ब्रह्मदेव राम सहित दर्जनों चालकों ने भाग लिया।