आज दिनांक 28/05/2022 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा यूजीसी नेट/जेआरएफ की तैयारी हेतु विशेष व्याख्यान आयोजित की गई।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन ने, अंग्रेजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र (सत्र 2015-17) तथा वर्तमान में इग्नू, नई दिल्ली के शोधार्थी सागर शर्मा से छात्र छात्राओं को परिचित करवाया। उन्होंने सागर को वर्ष 2019 तथा 2022 में अंग्रेजी विषय में जेआरएफ हासिल करने पर बधाई दी।

सागर शर्मा ने यूजीसी नेट अंग्रेजी के सिलेबस तथा तैयारी की कार्य योजना से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया और छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर पुनीता झा ने सागर शर्मा का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।