सरकारी अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कि अंजनी कुमारी जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम में पहली बार में शानदार सफलता हासिल की है। जो बेहद ही प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान सुदूर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं के अंदर भी हुनर है अगर उन्हें सही दिशा व सुझाव और उचित शिक्षा मिले तो वे सफलता की हरेक शिखर तक पहुंच सकते हैं।

जिस तरह से अंजनी कुमारी ने अपने पिता विजय गुप्ता, माता आरती रानी और दादाजी सीताराम गुप्ता सहित झझरा गांव कुशेश्वरस्थान प्रखंड का नाम रोशन की है। और पहले प्रयास में ही शानदार सफलता पाकर जिला के सभी नन्हे-मुन्ने छात्र एवं छात्राओं की प्रेरणास्रोत बन गयी है। इसी खुशी के उपलक्ष पर हम उनके निवास स्थान झझरा पहुंचकर बच्ची को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए सीधे संवाद किए।

छात्रा ने शिक्षा के प्रति लगन, मेहनत व संघर्ष को संवाद के द्रव्यमान साझा किया है साथ ही संपूर्ण जिला के छात्र एवं छात्राओं से भी यह अपील की है कि सफलता यूं ही नहीं मिल जाती है। ये मेहनत और संघर्ष से मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा सहित दरभंगा जिला के एक-एक अभिभावकों से आग्रह करूंगा कि अपने अपने बच्चे को उचित शिक्षा और उचित दिशा निर्देश दें। जिससे की अंजनी कुमारी कि तरह ही वह प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल कर सके। इसके लिए संपूर्ण रूप से शुभकामनाएं और आशीर्वाद है।इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता, बैजनाथ यादव, दिलखुश कुमार, बच्चा बाबू यादव सहित अनेको सदस्यों बधाई व शुभकामना देने के लिए उसके निवास स्थान पहुंचे।