जननायक कर्पूरी जी के जन्मशती वर्ष के मौके पर भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित माले के कई विधायक 24 जनवरी को समस्तीपुर आयेंगे,समस्तीपुर में संविधान बचाओ_लोकतंत्र बचाओ संकल्प सभा को संबोधित करेंगे-धीरेंद्र।

24जनवरी से 30 जनवरी गांधी जी की शहादत दिवस तक पूरे बिहार में पदयात्रा संकल्प सभाएं होंगी

धार्मिक अनुष्ठानों को धर्माचार्यों के जिम्मे छोड़ा जाना चाहिए,राजनेताओं को इससे दूर रहना चाहिए-माले।

#MNN@24X7 समस्तीपुर,18 जनवरी, भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने बृहस्पतिवार को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले का संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन संकल्प अभियान 24 जनवरी से शुरू हो रही है जो गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान की शुरुआत कर्पूरी जी के जन्मशती वर्ष 24 जनवरी को समस्तीपुर में होगी, उस दिन पूरे बिहार में भी आयोजन होगा। इसमें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव सहित पार्टी के सभी राज्यस्तरीय वरिष्ठ नेता और विधायकगण भाग लेंगे।

इस मौके पर संकल्प सभा को दीपांकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे।माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल के प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि दीपांकर जी कर्पूरी जी के पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम होते हुए समस्तीपुर आयेंगे। आगे उन्होंने कहा कि देश के चारों शंकराचार्यों का बयान धर्म सम्मत और युक्ति संगत है। धार्मिक अनुष्ठानों का जिम्मा धर्माचार्यों पर छोड़ा जाना चाहिए और सरकार व राजनेताओं को इससे दूर रहना चाहिए।

बृहस्पतिवार को ताजपुर और पूसा प्रखंड मुख्यालयों पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 गारंटी आंदोलन के तहत पूरे बिहार में यह कार्यक्रम आहूत था। अक्षत भभूत नहीं रोज़ी_रोटी और आवास चाहिए मुख्य नारा था। मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, पेंशन बढ़ाने, बकाया बिजली बिल माफ करने के साथ भूमिहीनों के वास आवास की गारंटी की मांग की गई है।

मौके पर जिला स्थाई समिति सदस्य अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अनील चौधरी, जयंत कुमार आइसा के राजू झा, दीपक यदुवंशी आदि उपस्थित थे।