#MNN@24X7 समस्तीपुर।अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी का एक शिष्टमंडल आज समस्तीपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी शफदर रहमान से मिल कर 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार, सन्युक्त सचिव अशोक राय,उपाध्यक्ष राम कुमार राय एवं चन्दन कुमार सहनी शामिल थे।

शिष्टमंडल ने सभी किसानों को निर्धारित सरकारी दर 2040 रूपये प्रति क्विंटल के दर से स समय खरीदारी सुनिश्चित करने, फर्जी खरीदारी कर रजिस्टर मेनटेन कर लाखों रूपये गवन करने पर रोक लगाने एवं जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने। समय पर किसानों को भुगतान करने, बिचौलिया सिस्टम को समाप्त करने, किसानों के शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी शफदर रहमान ने कहा कि सभी किसानों से धान की खरीदारी करने एवं 48 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करने का सख्त निर्देश प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों को दिया गया है। किसानों की शिकायत एवं त्वरित निदान के लिए एक हेल्प नम्बर 06274225316 जारी किया गया है।

उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया है कि धान की फर्जी खरीदारी करने वालों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे डायरेक्ट पैक्स एवं व्यापार मण्डल में अपने धान की बिक्री करें। जो पैक्स धान नहीं खरीदेगा उसकी शिकायत दर्ज करायें।