#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 19/09/2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा नगर इकाई द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आर्ट्स डिपार्टमेंट , नरगौना पैलेस के विभिन्न समस्याओं से कुलसचिव को अवगत कराया गया है।

इस अवसर पर नगर मंत्री अमित शुक्ला ने कहा की इससे पूर्व भी अभाविप के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को इन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया गया था लेकिन उन समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं हुआ है । विश्वविद्यालय विद्यार्थीयों के साथ मजाक कर रही है । नगर सहमंत्री विकास झा ने कहा की समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द हो नहीं तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगी।

मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर कलामंच प्रमुख सुमन सिंह, एम. एल. एस. एम. कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव आदर्श आनंद, रुद्रानंद महाराज, अक्षय झा, परमवीर, रौशन भी मौजूद थे।

समस्याओं की सूची इस प्रकार है –

1.मानविकी संकाय, नरगौना पैलेस में पेयजल की व्यवस्था नही है।
2. छात्र – छात्राओं के लिए अलग – अलग शौचालय की व्यवस्था का अभाव है ।
3. जो शौचालय है, उसमें नियमित साफ – सफाई नही होता है।
4.विभिन्न विभागों में बिजली और पंखे की समस्या है।
5. विभिन्न विभागों में छात्रों के बैठने के लिए जगह की कमी है।