दरभंगा। सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने आज नियमित रूप से चलाए जा रहे जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत आमलोगों की समस्याओं को सुना और निदान के लिए यथोचित कारवाई की। सांसद जब दरभंगा में रहते हैं, तब वे अपने आवासीय कार्यालय पर जनता दर्शन का कार्यक्रम रखते हैं और पूरे संसदीय क्षेत्र ही नहीं पूरे जिला से लोग उनसे मिलने आते हैं और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखते हैं और बारी-बारी से सांसद संबो को सुनकार संबंधित अधिकारी को फोन कर समस्या के निदान की दिशा में पहल करने को कहते है।
आज इसी कार्यक्रम में सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों का विस्तृत जानकारी लोगों के बीच रखा तथा आम लोगों को इसका लाभ शत प्रतिशत मिले इसके लिए पंचायत से लेकर प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर सकारात्मक प्रयास करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अमृत योजना सहित कई योजना से जुड़े विभिन्न जानकारी वहां उपस्थित लोगों से साझा किया।
उन्होंने अग्निपथ योजना के फायदे के बारे में लोगों से जानकारी साझा किया। वहीं इस योजना पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा भ्रम और उसके द्वारा किए जा रहे उपद्रव के प्रति लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दरभंगा में स्वीकृत सभी विकासात्मक परियोजनाओं के पूर्ण होने के साथ, मिथिला का केंद्र दरभंगा एक नए रूप में लोगों के सामने होगा और इन विकास परियोजनाओं में स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार के कई नए अवसर का सृजन होगा। जिससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
18 Jun 2022