बिरौल। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित किरतपुर घाट के समीप बाईक सवार अपराध कर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गया। लूटेरे पलसर बाईक पर सवार होकर आये थे जो लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पल्सर बाईक से फरार हो गया।
maithilinewsnetwork
लूट के शिकार हुए फाईनेंस कर्मचारी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर निवासी धमेंद्र कुमार ने बताया कि कोशी दियारा स्थित डरहार ओपी क्षेत्र से वे कलेक्शन कर अपने ब्रांच मुख्यालय किरतपुर लौट रहे थे कि रास्ते में बोरबा टोला और किरतपुर घाट के बीच घात लगाकर बैठे बाईक सवार दो लूटेरों ने उनके बाईक को ओवरटेक कर रोक लिया और फिर गोली मारने की धमकी देकर उनका बैग छीन लिया, जिसमें डेढ़ लाख रुपये नगद व उनका एक मोबाईल भी था।

जमालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत बैठा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फाईनेंस कर्मीं के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराध कर्मियों की तालाश शुरू कर दिया गया है।