समाहरणालय, दरभंगा।
(जिला जन सम्पर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति :- 04
*अज्ञात वृद्ध का डीएमसीएच में हो रहा है इलाज*
दरभंगा, 11 जून 2021 :- लहेरियासराय थाना के थानाध्यक्ष मदन प्रसाद द्वारा बताया गया कि लहेरियासराय थाना अन्तर्गत बेलवागंज मोहल्ला से करीब 05-06 मीटर पहले 10ः00 बजे रात्रि में राम निवास चौधरी, पूर्व एम.एल.ए. के घर के सामने वाले रोड पर से करीब 80 वर्ष का वृद्ध व्यक्ति, जो इतना कमजोर है, कि न बोल रहा है, न अपना नाम/पता बता रहा है और न अपने से चल पा रहा है, उसे ईलाज हेतु डी.एम.सी.एच. में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें बताया कि किसी गाड़ी वाले ने उन्हें वहां लाकर छोड़ दिया था।