●”वृक्षारोपण धर्म महान, एक वृक्ष दस संतान समान:- उप परीक्षा नियंत्रक, डॉ. मनोज कुमार।
●राजनीति विज्ञान विभाग ने शिक्षक दिवस के अवसर पर नरगौना कैंपस में किया वृक्षारोपण।
#MNN@24X7 दरभंगा, लनामिवि दरभंगा:- आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुआ।
बतौर विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि आज राष्ट्र शिक्षक, दार्शनिक, विचारक सह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सह दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहब को याद कर रहा है। उनके याद में ही उनके जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस हर साल मनाई जाती है। इसीलिए आज का दिन शिक्षकों का है, शिक्षकों के सम्मान का है। एक शिक्षक होने के नाते अध्ययन व अध्यापन के साथ चरित्र व समाज निर्माण की जवाबदेही भी शिक्षकों की है। इसीलिए आज इस अवसर पर हम सबसे पहले हरित पर्यावरण का संदेश भी विभाग की ओर से दे रहे हैं। आज तापमान में वृद्धि वैश्विक समस्या बन गयी है। आज हरित पर्यावरण बनाने की जवाबदेही सिर्फ पर्यावरणविदों की ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्गों का है। वैसे भी शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश में लाता है और देश-दुनिया को राह दिखाने का कार्य करता है। इसी बाबत आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग ने नरगौना कैंपस में अपने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों के साथ लिखकर पेड़ लगा हरित पर्यावरण का संदेश दे रहा है।
उप-परीक्षा नियंत्रक (व्यवसायिक व तकनीकी शिक्षा) डॉ. मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है बरश्तें कि लक्ष्य एक हो और निश्चित हो। मेरा खुद का उदाहरण देखों हमारा हाईस्कूल से ही एक ही लक्ष्य प्रोफेसर बनना था। आज मंजिल मिल गयी है मुझे। इसीलिए देर-सबेर आपको भी मंजिल मिलेगी ही। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है जब आज राजनीति विज्ञान विभाग वृक्षारोपण का संदेश दे रहा है। शास्त्रों में भी पेड़ लगाना सबसे बड़ा धर्म व कर्तव्य माना गया है क्योंकि कहा जाता है कि “वृक्षारोपण धर्म महान, एक वृक्ष दस संतान समान” वृक्ष है तो सृष्टि है और सृष्टि है तो जीवन है। इसीलिए हरित पर्यावरण के लिये ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं व स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण पाएं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षक डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, नीतू कुमारी, रघुवीर कुमार रंजन, गंगेश कुमार झा व दिनेश कुमार समेत दर्जनों छात्र व छात्रा उपस्थित थे।