#MNN@24X7 लखनऊ।आपको जानकर बड़ा आश्चर्य होगा कि लाखों लोग अपनी शारीरिक बनावट की वजह से किसी न किसी तरह का समाज में भेदभाव झेल रहे हैं।ऐसा ही एक नाम उत्तर प्रदेश के शामली के अजीम मंसूरी का है।
अजीम लगभग चार साल से अपने निकाह के लिए बहुत परेशान थे।अजीम को कोई लड़की नहीं मिल रही थी।इसी बीच अजीम ने वीडियो बनाकर लोगों से अपील की थी कि मेरा निकाह करा दो।अजीम ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से गुहार लगाई।
अजीम की गुहार मीडिया में सुर्खियां बनीं तो उनके घर हापुड़ से बुशरा का रिश्ता आ गया।आखिरकार अजीम को उनके कद के बराबर बेगम हापुड़ में मिली।दो नवंबर को अजीम का निकाह हुआ।अजीम और बेगम समेत सभी शामिल बाराती बेहद ही खुश दिखे।
आखिर मिल ही गई बेगम
आखिर कैराना के चर्चित ढाई फीट के अजीम मंसूरी की ख्वाहिश पूरी हो ही गई।जिसके लिए अजीम पिछले कई सालों से नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक शादी के लिए चक्कर काट रहे थे।अजीम ने यह गुहार कहां-कहां नहीं लगाई, तीन मुख्यमंत्री, तमाम अफसर,थाने जो भी मिला उससे यही कहा कि निकाह करा दो। उम्र बढ़ रही थी। कद की वजह से मुनासिब रिश्ता नहीं हो रहा था। यहां तक अजीम परेशान होकर कैराना कोतवाली में अपने घर वालों के खिलाफ तहरीर भी दी कि घर वाले उनका निकाह नहीं करा रहे।फिर महिला थाने पहुंच कर निकाह कराने की गुहार लगाई थी।अजीम की यह ख्वाहिश दो नवंबर को पूरी हो गई।
दरअसल अजीम की शादी 7 नवंबर को होनी थी,लेकिन किसी कारण उनकी शादी दो नवंबर को हुई।बुधवार को अजीम की बारात हापुड़ के लिए रवाना हुई।अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली तीन फीट की बुशरा बेगम से संपन्न हुआ।बुशरा बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा है।
जानें कैसे हुआ अजीम का रिश्ता।
मजीदपुरा के सभासद हाजी अय्यूब जिन्होंने अज़ीम और बुशरा का निकाह कराया है।हाजी ने अजीम का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था।इसके बाद हाजी ने सोचा क्यों न उनके मोहल्ले की रहने वाली बुशरा से अजीम की शादी तय करवा दी जाए।बुशरा का कद भी केवल 3 फीट है।इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई।दोनों की जोड़ी दोनों परिवार को पसंद आ गई और सबसे खास अज़ीम और बुशरा ने एक दुसरे को देखते ही पसंद कर लिया था। इसके बाद शादी की तारीख भी तय हो गई थी।अजीम की उम्र 27 साल और बुशरा की 20 साल है।
सीएम योगी को बुलाने की थी ख्वाहिश।
अजीम की बरात में पारिवारिक लोगों को ही शामिल किया गया था।अजीम की शादी होने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।अजीम के दादा हाजी सलीम ने बताया कि अपने पोते की शादी से बहुत खुश हैं।अजीम ने बताया कि उनका निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा बेगम से हो गया।वह अपने निकाह को लेकर बहुत खुश हैं और अपनी बेगम के साथ हज पर भी जाएंगे।अजीम कहते हैं कि उनकी ख्वाहिश थी कि वह अपनी शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आमंत्रित करेगा,लेकिन किसी कारणवश उन्हें आमंत्रित नहीं कर पाया।तमाम मुसीबतों और मन्नतों के बाद अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा बेगम से हो ही गया।
भीड़ को संभालने पुलिस को आना पड़ा।
इस अनोखे निकाह को देखने के लिए मजीदपुरा मोहल्ले में भीड़ उमड़ पड़ी।निकाह को लेकर बुशरा के परिवार के लोगों ने डीएम हापुड़ और एसपी से सुरक्षा मांग भी की थी।पूरे कार्यक्रम के दौरान हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे फ़ोर्स के साथ मौक़े पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि ये एक चर्चित शादी थी,क्योंकि काफ़ी समय से अज़ीम मंसूरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते थे। इसलिए इस शादी को देखने के लिए भीड़ का आना वाजिब था।भीड़ आई तो अनुमानित आई जिससे पुलिस बुलानी पड़ी।जैसे तैसे नमाज-ए-जौहर अजीम का निकाह पढ़वाया गया। मौलाना आबिद ने एक वकील और दो गवाहों की मौजूदगी में 5100 रुपए मेहर के साथ अजीम का निकाह कराया। जैसे ही बुशरा ने कुबूल है कुबूल है कुबूल है कहा चारो तरफ मिठाइयां बाटने लगी और ख़ुशी का माहौल छा गया।मिठास के साथ मुबारकबाद गूंजने लगी।
(सौ स्वराज सवेरा)